LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

न्यू पुलिस लाइन में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकला कलश यात्रा

  • बराकर नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में भरा गया जल
  • तीन दिनों तक चलेगा अनुष्ठान

गिरिडीह। गिरिडीह डुमरी रोड के जिला मुख्यालय के पपरावाटांड के न्यू पुलिस लाइन में हनुमान जन्मोत्सव के साथ तीन दिवसीय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुवात शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। गिरिडीह पुलिस परिवार के नेतृत्व में शुरू हुए तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सहयोग गिरिडीह पुलिस एसोसिशन और पुलिस मेंस एसोसिशन के अधिकारी भी दे रहे है। पुलिस एसोसिशन के अध्यक्ष सह नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, सचिव जित्तेंद्र सिंह के साथ पुलिस मेंस एसोसिशन के सुरेंद्र और धीरू समेत कई अधिकारी इस दौरान कलश यात्रा में शामिल हुए।

अहले सुबह निकाली गई कलश यात्रा में 208 महिला पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय गांव महेशलुंडी, पपरावाटांड़ समेत कई और गांव की महिलाओं ने आस्था के साथ कलश उठाया और ढोल नगाड़े के बीच भजनों की रसवर्षा के साथ कलश लिए निकली। न्यू पुलिस लाइन के नवनिर्मित शिव मंदिर से निकल कर कलश यात्रा में शामिल महिलाओ के साथ पुलिस परिवार के सदस्य करीब आठ किलोमीटर का पैदल सफर तय करते हुए गिरिडीह डुमरी रोड के बराकर नदी पहुंचे। जहां अयोध्या से आए आर्च्य गोपाल जी महाराज के साथ पुलिस लाइन मंदिर के पुजारी सुनील पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नदी तट पर ही देवी देवताओं का आह्वान किया और कलश में जल भरा। इसके बाद कलश यात्रा वापस न्यू पुलिस लाइन मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ।

दोपहर बाद मंदिर में हवन किया गया और देर शाम भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ। जिसमें सदर एसडीपीओ अनिल सिंह के साथ डीएसपी संजय राणा समेत काफी संख्या में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। पुलिस परिवार के इस न्यू मंदिर में भगवान शिव के साथ मां दुर्गा और संकट मोचन हनुमान की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होना है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons