LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन ने किया बाल मित्र ग्राम फिल्म महोत्सव का आयोजन

नोबेल शांति पुरस्कार की 6वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुआ किया गया आयोजन

गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड कार्यालय के सभागार में बच्चों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की 6वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रखंड फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया। फिल्म महोत्सव का उदघाटन पूर्व विधायक राजकुमार यादव और समापन प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी के द्वारा किया गया। मौके पर झलकी, प्राइस ऑफ फ्री फिल्म दिखाकर बचपन बचाओ आंदोलन और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा बाल श्रम से छुड़ाए गए लाखों बच्चों की कहानी भी दिखाई गई। बच्चों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी को आज से छः साल पूर्व नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया।

बच्चों के अधिकारों के प्रति सभी को सकारात्मक पहल करने की जरूरत

मौके पर राजकुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के अधिकारों को लेकर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन का कार्य बहुत ही सराहनीय है। हम सभी को संयुक्त रूप से मिलकर बाल मजदूरी, बाल विवाह और बाल व्यापार की लड़ाई लड़नी होगी। हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान हम सभी की नैतिक जवाबदेही है। कहा कि विधानसभा में निरन्तर हम बच्चों से जुड़ी समस्याओं को उठाते भी रहे हैं।
बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि बच्चों के अधिकारों के प्रति हम सभी को सकारात्मक पहल करने की जरूरत है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है।

महोत्सव में थे मौजूद

मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, बीआरसी से राहुल कुमार गुप्ता, सांख मुखिया प्रवीण कुमार, खरसान मुखिया मकसूद आलम, माल्डा मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय, सेरुआ पंचायत प्रतिनिधि भीम रविदास, नगवां मुखिया प्रतिनिधि मिराजुद्दीन, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, मुकेश तिवारी, सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, उदय राय, सुरेन्द्र पंडित, मो.आरिफ अंसारी, अमित कुमार, विरेन्द्र यादव, विक्कू कुमार, कृष्णा पासवान, सुरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, श्रीराम कुमार, भीम चैधरी, शिवशक्ति कुमार, राजेश शर्मा सहित आठ ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि और प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons