LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन प्रयासरत

  • तिसरी प्रखंड के तीन विद्यालयों में वितरित किया जा रहा है लैपटॉप व प्रोजेक्टर सेट

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड में लगातार बच्चों की शिक्षा सुरक्षा और विकास के लिए आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता देते हुए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा पहल की जाती रही हैं। विगत कोरोना काल में जब विद्यालय पूर्णतः बंद थे तब इनके माध्यम से 200 से अधिक स्मार्ट फोन वितरित किया गया था ताकि ऑनलाइन शिक्षा से बच्चे लाभान्वित हो सकें। इसी कड़ी में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा तिसरी के 3 विद्यालय खिजुरी उच्च विद्यालय, मनसाडीह उच्च विद्यालय तथा मध्य विद्यालय तिसरी में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लैपटॉप, प्रोजेक्टर सेट, और साउंड सेट का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को तिसरी मध्य विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल पंचायत, सभी शिक्षक तिसरी मुखिया प्रतिनिधि इब्राहिम अंसारी की उपस्थिति में लैपटॉप, प्रोजेक्टर सेट, और साउंड सेट का वितरण किया गया।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि इब्राहिम अंसारी ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन का प्रयास तारीफे काबिल है, इनके द्वारा लगातार बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। प्रोजेक्टर, म्यूजिक सिस्टम और लैपटॉप का विद्यालय बेहतर प्रयोग करें, ताकि जिस प्रयोजन से कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा यह दिया जा रहा है वह उद्देश्य पूरा हो।

बाल पंचायत के बाल मुखिया राहुल सिंह ने कहा कि, दिए गए उपकरण के माध्यम से हम सभी बच्चे अपने शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। हम सभी बच्चे कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन को धन्यवाद प्रेषित करते हैं।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शर्मिला कुमारी ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन ने जिस विश्वास के साथ उपकरण विद्यालय प्रबंधन को सौंपा है इसके लिए पूरा प्रबंधन आभार व्यक्त करता है। वहीं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किशोरी साव ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त सामग्री का बेहतर प्रयोग करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।

केएससीएफ के जिला समन्वयक सुरेन्द्र पंडित ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है और शिक्षा के माध्यम को बेहतर बनाने का यह प्रयास है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons