LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन ने किया क्विज तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

  • बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया पुरूस्कृत

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा गर्मी छुट्टी के मौके पर बच्चों में पढ़ाई के प्रति लगाव बनाए रखने के उद्देश्य से बाल मित्र ग्राम के बच्चों के बीच क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बाल मित्र ग्राम सेवाटांड़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्विज में सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे गए। बच्चों ने इस कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा दिखाई और सुंदर सुंदर पेंटिंग भी बनाई। प्रतियोगिता में कुल 10 बाल मित्र ग्राम (चरकी, बलबली, मुखबली, छोटकी लतबेदवा, बड़की लतबेदवा, नारोटांड, बाराटांड, रंगमटिया, गंजवा पेसरा, तथा सेवाटांड़) के बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया। इस दौरान प्रथम स्थान पर रहे चरकी के दशरथ कुमार एवं टीम, द्वितीय स्थान पर रहे रंगमटिया की आरती कुमारी, तृतीय स्थान पर रही गांजवापैसरा की गायत्री कुमारी के अलावे नारोटांड़ की मनीषा कुमारी व उनकी टीम को संतावना पुरस्कार से नवाजा गया। मौके पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के बाल अधिकार कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons