कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन ने वन विभाग के साथ मिलकर विद्यालय में किया वृक्षारोपण
- स्थानीय लोगों के साथ साथ छात्रों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया जागरूक
गिरिडीह। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित जमुनिया टांड़ आदिवासी बाहुल गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन एवं वन विभाग तिसरी के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे तिसरी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया किशोरी साव, प्रभारी वन पाल प्रियेश विश्वकर्मा, शिक्षिका सुशीला टुडू, बालमित्र ग्राम के बच्चे और ग्रामीण द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया।

मुखिया किशोरी साव ने कहा पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्ष को लगाना और उसकी देखभाल कर उसे बढ़ाना जरूरी है। वनपाल प्रियेश विश्वकर्मा ने कहा वृक्ष लगाकर उसका घेराव करना एवं समय-समय पर उसकी निराई और कोड़ाई भी जरूरी है। विद्यालय प्रांगण में लगाया गया पौधा को एक वृक्ष बनने तक उसकी देख भाल किया जायेगा।
मौके पर सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के बाल अधिकार कार्यकर्ता, सुरेंद्र पंडित, उदय राय, राजेश सिंह, संदीप नयन, भरत पाठक, राजू सिंह, छोटेलाल, अजय, इंकज, नीरज, मुकेश, पिंटू, तरुण, सुरेंद्र सिंह, वन विभाग तिसरी के वन उपवन पदाधिकारी अशोक कुमार, ममता मरांडी समेत कई लोग शामिल थे।