जमुआ संस्कृत काॅलेज के प्राचार्य का कोरोना से हुआ निधन
जमुआः
जमुआ के झारखंडधाम स्थित संस्कृत काॅलेज के प्राचार्य शक्ति पांडेय का निधन सोमवार को कोरोना से हो गया। जानकारी के अनुसार प्राचार्य पांडेय रांची के रिम्स में इलाजरत थे। इलाज के क्रम में ही सोमवार को वे अंतिम सांस ली। मृदुभाषी शक्ति पांडेय अपने पीछे तीन बेटे समेत एक बड़ा परिवार छोड़ गए। उनके निधन पर लेक्चरर रामाधीन पांडेय, संस्कृत हाई स्कूल के प्राध्नाध्यापक महेंन्द्र पांडेय, सहायक शिक्षक पप्पू पंडा, संस्कृत हिंदी विद्यापीठ के रमन पांडेय, किशन वर्मा, राम स्नेही शुक्ल, रामशंकर पंडा, सुभाष पंडा, किशोर पंडा, अंबिका पंडा और योगेश कुमार समेत कई ने शोक संवेदना जाहिर किया।
Please follow and like us: