LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

झामुमो ने किया सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

  • विभिन्न संगठनों को छोड़कर काफी संख्या में आए लोगों ने ग्रहण की झामुमो की सदस्यता
  • विधायक ने माला पहनाकर पार्टी में किया स्वागत

गिरिडीह। झामुमो जिला कार्यालय में रविवार को सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह एवं संचालन जिला सचिव महालाल सोरेन ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अजित कुमार सिन्हा एव ज्योति सोरेन के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों को छोड़ कर काफी संख्या में लोगों ने झामुमो का दामन थामा और सदस्यता ग्रहण की। मौके पर विधायक ने सभी को पुष्प माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सोनू ने कहा कि झामुमो एक आंदोलन से उपजी हुई पार्टी है। झामुमो गरीब शोषितों की आवाज है। आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के द्वारा लगातार जनोपयोगी कार्य किये जा रहे है। कहा कि हर गरीब तक झारखंड सरकार की योजना कैसे पहुँचे उसके लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है। इस कार्यक्रम के तहत लगाए गए कैम्प में अबतक लगभग 20 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे से आधे से ज्यादा का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया गया।

मौके पर जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि गुरुजी एव हेमंत सोरेन के नीति सिद्धान्तों को आज आत्मसात करते हुए आपसभी प्रबुद्ध लोगों का झामुमो के परिवार में स्वागत है। झामुमो आपसब के लिए हमेशा खड़ा रहेगी। कार्यक्रम में महालाल सोरेन, शहनवाज अंसारी, प्रमिला मेहरा, रॉकी सिंह, अभय सिंह, टुन्ना सिंह, मो. जाकिर, प्रदोष कुमार, मो. नूर, मो. असद्दुला सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons