सीएम हेमंत के गिरिडीह कार्यक्रम को लेकर झामुमो ने किया बैठक, दिए गए निर्देश
गिरिडीहः
गिरिडीह झामुमो की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय में हुआ। इस दौरान बैठक में पार्टी के अध्यक्ष संजय सिंह के साथ सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद और महासचिव महालाल सोरेन समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में कहा गया कि मुख्यमंत्री आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 5 और छह दिसबंर को सीएम हेमंत सोरेन गिरिडीह में ही रहेगें। इस दौरान पांच दिसबंर को सीएम का जनसंवाद कार्यक्रम होगा। तो छह दिसबंर को पार्टी के नेताआंे और कार्यकर्ताओं से सीधे रुबरु होगें। ऐसे में पार्टी के नेताओं ने सीएम के दो दिवसीय गिरिडीह प्रवास को देखते हुए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुटने का सुझाव दिया। पंचायत स्तर पर कमेटी गठन करने की बात कही। तो और कई दिशा-निर्देश बैठक में कार्यकर्ताओं को दिए गए। कहा गया कि दोनों दिन ही सीएम हेमंत सोरेन बेहद व्यस्त रहेगें, क्योंकि जनता से सीधा संवाद उनका होगा। तो दुसरे दिन कार्यकर्ताओं से मिलेगें। वैसे बैठक में कार्यक्रम स्थल तय नहीं हुआ। लेकिन नगर भवन में दोनों कार्यक्रम के होने की संभावना जताई गई। इधर बैठक में झामुमो नेता सह पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, ज्योतिन्द्र प्रसाद, शोभा यादव, शाहनवाज अंसारी, सुमन सिन्हा, अभय सिंह, झामुमो नेत्री प्रमिला मेहरा समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।