दंबगो को संरक्षण देने के आरोप में झामुमो नेता ने देवरी थाना पुलिस व धनवार एसडीपीओ के खिलाफ किया प्रदर्शन
गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी थाना पुलिस और धनवार एसडीपीओ के खिलाफ शुक्रवार को कोडरमा के झामुमो नेता अजय कृष्ण के नेत्तृव में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया। कोडरमा के झामुमो नेता अजय कृष्ण के साथ देवरी के पप्पू तूरी, रवि तूरी, खूभी तूरी, काशी तूरी समेत कई शामिल थे। झामुमो नेता के नेत्तृव में निकाले गए भुक्तभोगी खूभी तूरी के परिजन भी प्रदर्शन में शामिल हुए। देवरी थाना व एसडीपीओ के मनमानी के खिलाफ निकले जुलूस में शामिल झामुमो नेता समेत भुक्तभोगी परिवार के सदस्य दोनों पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते दिखें। वैसे झामुमो नेता का आक्रोश गिरिडीह एसपी अमित रेणु के खिलाफ भी था। देवरी और चतरो बाजार में प्रदर्शन के बाद झामुमो नेता का जुलूस देवरी प्रखंड मुख्यालय पहुंचा। जहां धरना दिया गया तो पुलिस पर दंबगो को संरक्षण देने का भी आरोप लगा। इधर प्रदर्शन के दौरान झामुमो नेता अजय कृष्ण ने कहा कि देवरी के नकुल चाौधरी, भीम चाौधरी, तालो राणा, फही राणा समेत कई दंबगो द्वारा खूभी तूरी के जमीन पर कब्जा कर लिया गया। यहां तक कि इनके जमीन पर बने झोपड़ी को भी इन दंबगो द्वारा तोड़ दिया गया। और खूभी तूरी के परिजनों के साथ मारपीट भी किया गया। झामुमो नेता ने कहा कि घटना के विरोध में पीड़ित परिवार ने देवरी थाना में दंबगो के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें देवरी थाना कांड संख्या 65/2021 में नकुल चाौधरी, भीम चाौधरी, तालो राणा समेत कई को नामजद अभियुक्त बनाया गया। केस दर्ज होने के बाद देवरी थाना पुलिस ने जांच भी किया। जबकि बीतें 23 जूलाई को धनवार एसडीपीओ ने सुपरविजन करते हुए इन आरोपियों को दोषी माना। लेकिन अब तक आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। तो दुसरी तरफ सभी आरोपी अब खुलेआम घूम रहे है। ऐसे में धनवार एसडीपीओ समेत देवरी थाना की लापरवाही सामने आ रही है।