कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के बीच गिरिडीह जिला जज समेत न्यायिक पदाधिकारियों ने किया अनाज वितरण
गिरिडीहः
गिरिडीह व्यवहार न्यायलय में बुधवार को प्रोजेक्ट शिशु योजना के तहत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के बीच खाद्य समानों का वितरण किया गया। जिला एंव सत्र न्याधीश वीणा मिश्रा के साथ सीजेएम मिथिलेश सिंह, और न्यायधीश प्रभारी सौरभ कुमार गौतम ने जिले के अलग-अलग प्रखंड के 22 अनाथ बच्चों को भरण-पोषण के लिए खाद्य समानों का वितरण किया। जिसमें 25 किलो चावल के साथ चना दाल, सरसों तेल और सतू समेत कई और खााद्य समान शामिल थे। जिला एंव सत्र न्यायधीश के साथ न्यायिक पदाधिकारियों ने इस दौरान अनाथ बच्चों को भरोषा दिलाते हुए कहा कि न्यायलय परिवार हमेशा उनके साथ है। जब जिस प्रकार का सहयोग चाहिए, वो कोर्ट की और से दिया जाएगा। वीणा मिश्रा ने मौके पर अनाज लेने वाले बच्चों से कहा कि अगर वे पढ़ाई करना चाहते है और अपने पांव पर खड़ा होना चाहते है तो कोर्ट उन्हें यह सहयोग देने के लिए भी तैयार है। क्योंकि प्रोजेक्ट शिशु के तहत कोर्ट की और से यह व्यवस्था किया गया है। अनाथ बच्चों के बीच नीडरलैंड के माइका संमवयक टीडीएच और जागो फांउडेशन के सहयोग से अनाज उपलब्ध कराया गया।
जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के कारण पूरे जिले में 36 अनाथ बच्चों को चिन्हित किया गया था। जिसमें कुछ बच्चों को पिछले साल ही हर प्रकार सहयोग दिया गया। वहीं बुधवार को 22 अनाथ बच्चों को अनाज वितरण किया गया। इतना ही नही कोर्ट की और से पीएम केयर्स फंड से कई अनाथ बच्चों को जोड़ा गया है। और कई योजनाओं का फायदा पहुंचाया गया। इधर अनाज वितरण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप कुमार बर्तम, पारा लीगल वर्कर दिलीप कुमार समेत कई मौजूद थे।