झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन ने खिलाडियों का बढ़ाया उत्साह
- सैकेण्ड नेशनल पिकलबॉल चैम्पियनशीप में कांस्य पदक विजेता प्रचेता वर्मा और कृतिका बगेडिया को किया सम्मानित
गिरिडीह। झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर इंदौर में आयोजित सैकेण्ड नेशनल पिकलबॉल चैम्पियनशीप में कांस्य पदक विजेता प्रचेता वर्मा और कृतिका बगेडिया को सम्मानित किया गया। इस दौरान झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश जालान और झारखंड पिकलबांल संघ के सहसचिव बी.सुधीर ने कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं जोरावर सिंह डा. शैलेन्द्र चौधरी, सीए ब्रह्म देव प्रसाद, देवराज आनंद, हिमांशु सिन्हा, राजेश सिन्हा ने टुर्नामेंट मे हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को इंदौर से प्राप्त सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सलुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह ने पिकलबॉल के दो इंडोर और दो आउटडोर कोर्ट स्कूल में बनाए जाने की घोषणा करते हुए पिकलबांल गेम कि उज्ज्वल भविष्य पर प्रकाश डाला। वहीं झारखंड पिकलबांल एसोसिएशन के सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि झारखंड के 24 सदस्यों की टीम इंदौर नेशनल टुर्नामेंट खेलने गई थी जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और काफी कम समय में तैयारी करने के बावजूद एक पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की।