LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

झारखण्ड पेंशनर कल्याण समाज ने मिलन समारोह का आयोजन

  • चार सौ अधिक पेंशनर सहित काफी संख्या में कार्यरत कर्मी हुए शामिल
  • सम्मानित किए गए दर्जनाधिक पेंशनर्स

गिरिडीह। झारखण्ड पेंशनर कल्याण समाज के तत्वावधान में बुधवार को शहर कोलडीहा स्थित किरण पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में पेंशनर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उदघाटन कोषागार पदाधिकारी ऐके0 मिश्रा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह व भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन में करीब चार सौ अधिक पेंशनर के अलावे काफी संख्या में कार्यरत कर्मी एवं पेंशनर के आश्रितों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत किरण पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत कर किया।

कार्यक्रम के दौरान करीब एक दर्जन बुर्जुग पेंशनर को पेंशन रत्न, पेंशन शिरोमणी पुरुस्कार के तहत शिल्ड एवं शॉल देकर सम्मानित किया। साथ ही 7 सूत्री प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन के माध्यम से झारखण्ड सरकार व केन्द्र सरकार को प्रेषित किया गया।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मिलन समारोह का उद्देशय एक दुसरे सेवा निवृतों के बीच आपसी सौहार्द एवं वास्तविक मिलन था इसके अलावे पेंशन की कठिनाईयों पर भी जिला प्रशासन, झारखण्ड सरकार तथा भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना था। कहा कि आज जिस प्रकार समाज में छोटे बच्चे बड़े वृद्ध के बीच संवाद होता है वही संवाद किरण पब्लिक स्कूल के बच्चे ने जारी कर उत्साह का महौल बनाया है। जिला मंत्री रघुनन्दन प्रसाद विश्वकर्मा ने पेंशनरों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पेंशनर को जिस प्रकार सरकारी कार्य में संगठन का उपयोग कर लाभ दिलाया उसी प्रकार पेंशनर को भी अपने संगठन का लाभ दिलाते रहेगे।
कार्यक्रम को कोषाध्यक्ष शंकर कुमार पाण्डेय, वरीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह नयन तथा सदानन्द प्रसाद, उपाध्यक्ष लक्षन हरिजन, कमलदेव सिंह, रामेश्वर पाण्डेय तथा रूपलाल महतो, संयुक्त सचिव अमीर पंडित, नवीन कुमार सिन्हा, रामप्रवेश दुबे एवं बाबुलाल पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शंकर कुमार पाण्डेय, अंकेक्षक कृष्ण देव सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons