झारखंड बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर साइंस का परिणाम किया घोषित
- मैट्रिक में करीब 95. 38 प्रतिशत छात्र- छात्राएं हुए सफल
गिरिडीह। जैक झारखंड बोर्ड के द्वारा मंगलवार को दोपहर बाद मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट की घोषणा की गई। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने संयुक्त रूप से परीक्षा परिणाम की घोषणा की। परीक्षा परिणाम की घोषणा होने के साथ ही मैट्रिक व इंटर के छात्रों में खुशी की लहर दोड़ गई। इस क्रम में छात्र अपना रिजल्ट जानने के लिए जैक के साइट पर जाकर सर्च करने लगे। इस दौरान विभिन्न साइबर कैफे में छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं कई छात्र मोबाइल पर ही जैक के साइट पर जाकर रिजल्ट देखने में व्यस्त हो गए।
विदित हो कि झारखंड बोर्ड के द्वारा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 14 मार्च से पांच अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इस दौरान मैट्रिक में 4 लाखा 33 हजार 718 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें करीब 95. 38 प्रतिशत छात्र पास कर गए है। वहीं इंटर में कुल तीन लाख 34 हजार 286 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें सिर्फ साईंस में 74 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।