झालसा ने गिरिडीह न्यायलय में किया एड्स को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
गिरिडीहः
गिरिडीह न्यायलय के सेमिनार हाॅल में मंगलवार को ट्राई इंडिया की और से न्यायलय कर्मियों के बीच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। झालसा के निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कई न्यायिक पदाधिकारी और कर्मी शामिल हुए। तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप बर्तम भी मौजूद थे। ट्राई इंडिया की और से आयोजित प्रशिक्षण शिविर को सचिव संदीप बर्तम ने मौके पर कहा कि एड्स पीड़ितो के लिए राज्य सरकार की और से कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें उनके पुर्नवास और कल्याण शामिल है। कहा कि एड्स पीड़ितो से घबराने की जरुरत नहीं।
इस दौरान ट्राई इंडिया के प्रशिक्षक उत्तम बरनवाल ने मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दिया कि पुर्नवास योजना पर राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है। सिर्फ हर व्यक्ति को इसके प्रति जागरुक करने की जरुरत है। उत्तम बरनवाल ने कहा कि एड्स की बीमारी जरुर है। लेकिन संक्रमित नहीं। बल्कि बचाव के प्रति कार्य किया गया। तो एड्स से बचा जा सकता है। झालसा की और से आयोजित शिविर में इस दौरान कई पारा लीगल वाॅलिटसर्य समेत कई मौजूद थे।