LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जेबीकेएसएस का पंचयात विस्तार अभियान के तहत सदर प्रखंड के कई पंचायतों में हुआ कार्यक्रम

  • विधायक व सांसद अगर चंदा लेने छोड़ दे तो क्षेत्र का विकास संभव: जयराम महतो

गिरिडीह। झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति की बैनर तले शनिवार को सदर प्रखंड के कई पंचायतों में पंचायत विस्तार अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने सदर प्रखंड के मानिकलालो, सिकदारडीह, परसाटांड़, हांडाडीह सहित कई ग्रामीण इलाकों का दौरा कर अपने पार्टी के लिए पंचायत विस्तार किया।

कार्यक्रम के दौरान युवा नेता जयराम महतो ने कहा कि आज गिरिडीह के विधायक व सांसद चंदा लेना बंद कर दें और ईमानदारी से गिरिडीह के लोगों को रोजगार दें तो गिरिडीह का विकास की ओर अग्रस्र होने से कोई रोक नही सकता है। इसी तरह से पूरे झारखंड के नेता चंदा लेना बंद कर दे तो समझिए झारखंड का विकास होना तय है। ईडी की कार्रवाई से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि ईडी एक ऑटो मोनसबॉडी है, लेकिन ऑटोमोनस का जो रवैया है वह दिख नहीं रहा है जो सही नही है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ठाकुरदास, मोहन तिवारी, कुंदन कुमार, रॉकी नवल सहित काफी संख्या में युवा मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons