पचंबा के राजपुरा स्थित माइका फैक्ट्री में खनन व वन विभाग ने पुलिस के साथ की छापेमारी
- फैक्ट्री को किया सील, प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी
गिरिडीह। गिरिडीह खनन व वन विभाग और पचम्बा पुलिस ने संयुक्त रूप से पचम्बा थाना क्षेत्र के राजपुरा स्थित माइका फैक्ट्री में शुक्रवार की शाम छापेमारी की। इस दौरान फैक्ट्री में काफी मात्रा में अवैध रूप से डंप किया माइका को जप्त किया। टीम ने माइका लदे एक ट्रक को भी कब्जे में ले लिया। फैक्ट्री मालिक माइका के भंडारण व संचालन समिति मिनिरल से संबंधित कागजातों को नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम ने फैक्ट्री को भी सील कर मलिक रोहित बगेड़िया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुट गई।
छापेमारी का नेतृत्व माइनिंग इंस्पेक्टर अभिजीत मंजूमदार कर रहे थे। दो दिनों पूर्व वन विभाग की टीम ने परसाटांड़ से माइका लदे दो वाहनों को भी जप्त किया था। जांच में उक्त फैक्ट्री में माइक डंप किए जाने की बात सामने आई थी। इसके बाद टीम ने शुक्रवार की शाम छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार टीम जब फैक्ट्री पहुंची तो फैक्ट्री के अंदर एक माइका लदा ट्रक भी खड़ा था, जिसे दूसरे जगह भेजने की तैयारी थी। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री से करीब 10 से 15 लाख का माइका जप्त किया गया है।