LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जयश्री रबर फैक्ट्री के मजदूरों के साथ है माले, जरूरत पड़ी तो देंगे धरना: राजेश सिन्हा

  • श्रम कार्यालय में मजदूरों के साथ पहुंचे थे माले नेता

गिरिडीह। शहर के अलकापुरी में संचालित जय श्री रबर फैक्ट्री में काम करने वाले करीब तीस मजदूरों को बिना नोटिस दिये ही प्रबंधन के द्वारा काम से हटा दिया गया था। इस मामले में भाकपा माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के पहल पर कुछ मजदूरों को तो काम पर रखा गया लेकिन अब भी कई मजदूर पूरी तरह से बेरोजगार हो गए है। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए मजदूरों के साथ माले नेता राजेश सिन्हा श्रम अद्यीक्षक से मिलकर मामले को लेकर शिकायत की थी। शुक्रवार को इसी मामले में मजदूरों को बुलाकर उनकी बातों को सुना गया।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि शुक्रवार को श्रम विभाग में डेट था। डेट में मजदूरों ने प्रबंधन से पहले पुराना बकाये के साथ अन्य सुविधाए देने की मांग की। कहा कि अगर बात नहीं बनती है तो मैनेजर और मालिक के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा। कहा कि पिछली सरकार और अबकी सरकार में कोई अंतर नहीं है। कहा कि आंदोलन से सुधार होगा और श्रम विभाग के अफसर ने भी बात को समझते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons