LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जसपुर पंचायत में सरकारी कार्याे में हो रही है भारी लूट

  • माले की टीम ने पहुंचकर कर लिया जायजा
  • जिला प्रशासन से की जांच कर कार्रवाई की मांग: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। माले की एक टीम गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा की अगुवाई में मुफ्फसिल क्षेत्र के जसपुर पंचायत में सरकारी कार्याे का निरीक्षण किया। मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि जसपुर में सरकारी कार्याे में घोर अनियमितता है, यह पंचायत आदिवासी बहुल है, यहाँ जब भी मुखिया होंगी तो आदिवासी ही होंगी। चुंकि आदिवासियों के मन में छल नही रहता है, इसलिए कुछ बिचौलिया जो सरकारी कार्य करवाते है भारी लूट करते है। कहा कि अगर मामले की जांच की जाये तो एक-एक बात सामने आ जाएगी। कहा कि क्षेत्र में गाड़वाल ऐसे जगह बना दिया गया है जहाँ इसकी जरूरत नही थी। कोई बोर्ड भी नहीं लगा है। आवास जो बना है उसमें आज तक दरवाजा नहीं लगाया गया है। मनरेगा कार्य मे भारी लूट मची हुई है।

कहा कि भाकपा माले एक-एक लूटखोर को चिन्हित कर सकता है, लेकिन यह काम सरकारी अफसर का है, यदि सरकार नजर अंदाज कर दें तो लुट में तेजी आ जाती है। कहा कि वर्तमान की सरकार में और पहले की सरकार में इस मुद्दे में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने जिला प्रशासन से एक सप्ताह के अंदर जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर जांच नही हुई तो माले अलग रणनीति से कार्य करेगा।

टीम में शहर से उज्जवल साव के अलावे श्रीरामपुर माले कमिटी से सोनू रवानी, सनातन साहू, राजू सिंह आदि शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons