LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

समाहरणालय परिसर में लगा जनता दरबार

  • ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त रमेश घोलप
  • प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारी को दिये कार्रवाई करने का निर्देश

कोडरमा। समाहरणालय परिसर में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में उपायुक्त रमेश घोलप ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुनने के साथ ही आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को समस्या समाधान को लेकर निर्देश दिया। जनता दरबार में रामेश्वर प्रसाद यादव ग्राम कलीडीह ने उपायुक्त को आवेदन देते हुए बताया कि संदीप प्रसाद यादव, दिपेश प्रसाद यादव, मुकुल प्रसाद यादव, चंद्रीका प्रसाद यादव, सुखदेव प्रसाद यादव के द्वारा मेरे खतियानी व रैयती जमीन को जबरन अवैध रुप से कब्जा कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। उपायुक्त से इन लोगों पर विधि संम्मत कार्रवाई करने का गुहार लगाया। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी सतगांवा को मामले की जांच करने का निर्देश देते हुए एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध करने का निर्देश दिये।


नरेश कुमार देवी मंडप रोड झुमरी तिलैया ने चंदवारा अंचल प्रखंड अंतर्गत खाता न. 5ध्43, प्लॉट न. 8 रकवा 1 एकड़ 28 डी. जमीन मौजा लोधनी मेरी रैयती जमीन को अनीता देवी पति स्व. नारायण महतो के द्वारा मेरे हिस्से की जमीन को गलत कागजात बनाकर पड़यंत्र के तहत जमाबंदी कायम करवाकर हड़पने का आरोप लगाया है। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अंचल अधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सुनीता देवी ग्राम डोमचांच ने जमाबंदी रद्द करने, तुलसी साव ग्राम भोंडो ने जमीन नापी हेतु, मुरारी सिंह ग्राम ताराडीह ने जमीन जांच कराने के संबंध में गुहार लगायी। उपायुक्त श्री घोलप ने संबंधित अंचल अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किये।

पिंकी देवी व सारिता देवी ग्राम गरायडीह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने, चिंता देवी पुलवरिया ने आवास निर्माण करने के संबंध में, नागेन्द्र प्रसाद साव ग्राम जामू ने पशु सेड बनाने व अरुण कुमार ग्राम मरचोई ने धान अधिप्राप्ति केंद्र में धान बेचे गये धान की पैसा भुगतान करने के संबंध में आवेदन दिये। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये करीब 10 फरियादियों ने राशन कार्ड नें नाम जोड़ने हेतु गुहार लगायी। उपायुक्त ने प्राप्त आवेदनों में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश किये।

इस मौक पर निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम व जन शिकयत कोषांग अरूण व अनुसेवक दिनेश रजक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons