जमुआ थाना पुलिस ने जब्त किया कोयला लोड दो पिकअप, तीन गिरफ्तार
गिरिडीह। गिरिडीह जिले के जमुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को अवैध कोयला लोड दो पिकअप भेन को जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफल रहे। गिरफ्तार तस्करों में प्रमोद यादव, दामोदर विश्वकर्मा और राजू सोरेन शामिल है।
पूछताछ के क्रम में तीनो आरोपियों ने बताया की वे पिकअप भेन में लोड कोयले का स्टॉक बोकारो के एक हार्डकोक प्लांट से निकल कर गिरिडीह के भेलवाघाटी के एक ईट भट्ठा में पहुंचाया जा रहा था। इसी क्रम में शनिवार की अहले सुबह मिले गुप्त सूचना पर जमुआ थाना प्रभारी सह डीएसपी नीलम कुजूर ने जमुआ गिरिडीह के जोरासांख चौक में जब्त किया गया।
Please follow and like us: