LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जमुआ बेंगाबाद प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 10 का हुआ उद्घाटन

गिरिडीह। आदर्श युवा क्लब बरोटाँड़ द्वारा रविवार को जमुआ प्रखण्ड के नवडीहा पंचायत अंतर्गत बरोटाँड़ मैदान में जमुआ बेंगाबाद प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 10 का उद्घाटन मैच जियोटोल व चकाई के बीच खेला गया। इसके पूर्व टुर्नामेंट का उदघाटन गांडेय के पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, नवडीहा मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश महतो, भाजपा जिला महामंत्री देवराज, मनोज वर्मा ने फीता काटकर व बल्लेबाजी कर किया।

क्रिकेट का खुमार पूरी दुनिया पर छाया है

मौके पर पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आईपीएल ट्वेंटी 20 का खुमार पूरी दुनिया में छाया हुआ है। हमें वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण का प्रसार को नियंत्रित करते हुए खेल का भरपूर आनंद उठाना चाहिये। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने झारखंड को देश मे अलग पहचान दिया व भारत को तीनो ट्रॉफी का चैंपियन बनाकर विश्व मे क्रिकेट क्षेत्र में गौरवान्वित किया। जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि खेल से प्रतिस्पर्धा जागती है। वही मानसिक व शारीरिक दृढ़ता में इजाफा होता है।

उद्घाटन मैच में जियोटोल ने चकाई को किया पराजित

उद्घाटन मैच में जियोटोल ने चकाई को पराजित किया। नाबाद 45 रन बनानेवाले जियोटोल के बल्लेबाज सुबोध कुमार को मैन ऑफ द मैच टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में क्लब के बसंत कुमार वर्मा,विनय प्रजापति, दीपक कुमार, नितेश कुमार,मनीष कुमार, छोटू कुमार,सिंटू कुमार,दारो कुमार आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons