LatestNewsगिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्सराज्य

हेमंत सरकार पर जमकर बरसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

  • प्रेसवार्ता कर कहा हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त, बढ़े भ्रष्टाचार लूट हत्या डकैती की वारदात

गिरिडीह। भाजपा के केन्द्रीय अध्यक्षक के आगमण को लेकर आयोजित बैठक के बाद प्रेसवार्ता करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब से झामुमो और कांग्रेस वाली गठबंधन की सरकार बनी है तब से राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। झारखंड में भ्रष्टाचार लूट हत्या डकैती की वारदात बढ़ गई है।

कहा कि वर्तमान सरकार जल्दबाजी में है और सिर्फ अपनी झोली भरने में लगी हुई है। यहां की गरीब आदिवासी जनता की फिक्र राज्य की सरकार को नहीं है। उन्होंने कहा राज्य की खनिज संपदा बालू कोयला पत्थर को सरकार लुटवा रही है। अवैध माइनिंग के माध्यम से सरकार करोड़ रुपए की अवैध वसूली कर रही है। हेमंत सोरेन की सरकार बालू से तेल निकालने का काम कर रही है। इस दौरान रेलवे परियोजना को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड में एयरपोर्ट और रेलवे परियोजना चाहती ही नहीं है। उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी झारखंड सरकार की होती है लेकिन यह सरकार जमीन ही उपलब्ध नहीं करवा रही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार और रोजगार भक्ता देने की बात कही थी। लेकिन उन्होंने सिर्फ युवाओं को ठगने का काम किया है। वहीं गरीबों किसानों को भी ठगा है। वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा पार्टी एक बार फिर से केन्द्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसा वातावरण बनेगा जो मोदीमय होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons