LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गांव में जलसाहिया दीदी जलस्रोत का करेगी जांच

  • जल गुणवत्ता को लेकर जलसाहिया को दिया गया प्रशिक्षण

गिरिडीह। गावां प्रखंड मुख्यालय में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जलसहिया दीदी को जल गुणवत्ता को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला आईइसी को-ऑर्डिनेटर बीरेंद्र कुमार मंडल एवं प्रशिक्षक मिथलेश कुमार उपस्थित थे। प्रशिक्षण में जलससहिया दीदी को जल के गुणवत्ता, एफटीके-कीट निगरानी एवं अनुश्रवण को लेकर हर घर जल नल योजना, चापाकल, कुंआ तथा अन्य जलाशय के पानी को पीने लायक है या नहीं इसकी जांच किट के माध्यम से कैसे जांच करना है, इसको लेकर प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षक मिथलेश कुमार ने जलसहियाओं को किट के जरिए पानी की जांच के बारे में बताया। जांच के क्रम में किन किन बातों का ख्याल रखना है इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। जांच के बाद एक फॉर्मेट में रिपोर्ट बनाया जाएगा। जल सहिया जांच के उपरांत प्रखंड को जांच रिपोर्ट देगी। प्रखंड के द्वारा जिला को रिपोर्ट भेजा जाएगा।

मौके पर जिला आईइसी को-ऑर्डिनेटर बीरेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि क्षेत्र में लोगों को शुद्ध जल कैसे मिले इसके लिए यह पहल शुरू किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि गांव के प्रत्येक जलाशय का पानी पीने योग्य हो। कई कुआं, चापाकल से भी दूषित पानी निकलता है। शुद्ध जल से ही बीमारी को दूर किया जा सकता है। इसके लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मौके पर सुरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ सिन्हा, अनिता देवी, मालती देवी, जमीला खातून, भवानी देवी, उषा देवी, नीतू कुमारी, रिंकी देवी सहित कई जलसाहिया उपस्थित थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons