दहेज हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
नवंबर 2019 में प्रकाश दास की पत्नी की घर में ही हुई थी हत्या
गिरिडीह। जिले के तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के नेतृत्व में तिसरी पुलिस टीम ने दहेज हत्या के आरोपी पति प्रकाश दास को गुरुवार को गिरिडिह जेल भेज दिया। आरोपी पुलिस से बचने के लिये फरार था।
जानकारी के अनुसार नवम्बर 2019 को राणाडीह गांव में प्रकाश दास की पत्नी की घर में ही संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। जिसके बाद आरोपी के ससुराल वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर तिसरी थाना में आवेदन दिया था। जिसके आलोक में कांड संख्या 69/19 के तहत मामला दर्ज की गई थी। बताया जाता है कि प्रकाश दास की शादी चंदौरी गांव में हुई थी। शादी के छह माह बाद पत्नी की मौत हो गई।
Please follow and like us: