जागों फाउंडेशन ने किया बाल संरक्षण पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
- बाल मजदूरी और बाल विवाह को क्षेत्र के लिए बताया जटिल समस्या
गिरिडीह। जिले के तिसरी-पंचायत भवन में बाल संरक्षण पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन जागो फाउंडेशन के तहत किया गया। कार्यशाला में प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमिता राज, जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ मुख्य रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ ने बताया कि तिसरी प्रखंड में बाल संरक्षण हेतु संस्था कार्य कर रही है, जिसमें बाल मजदूरी, बाल विवाह इस क्षेत्र के लिए जटिल समस्या है, हम सब को समुदाय को वैसे बच्चे जो काम कर रहे हैं, उन सबका सूची बना कर जागरूक करना चाहिए। जागो फाउंडेशन सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी एवं स्कूल में चल रहे शैक्षणिक कार्य में सहयोग कर रही है।
सीडीपीओ अमिता राज ने बताई की बाल संरक्षण के साथ सबसे अहम बच्चों का शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहना चाहिये। कई गांव व क्षेत्र में बच्चों में कुपोषण भी एक समस्या है। इसलिए हम सबको कुपोषण से लड़ना चाहिए। कुपोषण के सबसे मुख्य कारक है, कम उम्र में लड़कियों की शादी होना जब शादी जल्दी होती है, तो मां भी जल्दी बन जाती है। और वही एक कुपोषण का कारण हो जाता है।
कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक आशीष कुमार पांडेय ने किया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में जागो फाउंडेशन से बीरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, अजय पाठक, शर्मिला कुमारी समेत मुखिया, गांव के वार्ड, सहिया, महिला समूह और बच्चे उपस्थित रहे।