जैक ने जारी किया परीक्षा परिणाम, ऑटर्स ऑर कॉमर्स संकाय से गिरिडीह के पांच टॉपर छात्रों की हुई घोषणा
गिरिडीहः
जैक के कॉमर्स और ऑटर्स का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। दोनों सकांय में गिरिडीह के पांच छात्र टॉप-5 के लिए घोषित किए गए। जिसमें प्रोजेक्ट हाई स्कूल गांवा के पिहरा के छात्र पवन कुमार को जहां टॉप-1 के घोषित किया गया। तो दुसरे स्थान पर इसी हाई स्कूल के रंजीत यादव रहे। जबकि घाघरा इंटर सांईस कॉलेज की छात्रा गीता कुमारी तीसरे स्थान पर रही। तो शहर के महिला कॉलेज की छात्रा आर्ची कुमारी चाौथे स्थान पर और पांचवे स्थान पर दो छात्रों का घोषणा हुआ। जिसमें बगोदर के घाघरा इंटर कॉलेज के छात्र पवन पंडित और महिला कॉलेज की छात्रा आयुषी गुप्ता शामिल है।
इधर ऑटर्स सकांय में ही टॉप-5 में पहले स्थान पर नावाडीह हाई स्कूल की छात्रा मुस्कान कुमारी रही। तो देवरी मॉडल स्कूल के निशांत पांडेय दुसरे स्थान पर रहे। जबकि तारा स्थित श्री झारखंड नाथ हाई स्कूल की छात्रा सीमा कुमारी रही। धनवार उत्क्रमित हाई स्कूल और हाई स्कूल बेंगाबाद की छात्रा राखी कुमारी और सोनी कुमारी को संयुक्त रुप से चौथे टॉपर के लिए घोषित किया गया। बगोदर के घाघरा इंटर कॉलेज की छात्रा अफसाना प्रवीण पांचवा टॉपर घोषित की गई।