इंटर और मैट्रिक की परीक्षा को लेकर गिरिडीह पहुंचे जैक अध्यक्ष और सचिव
गिरिडीहः
मार्च से शुरु होने वाले मैट्रिक और इंटर के कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर शनिवार को जैक अध्यक्ष और सचिव गिरिडीह पहुंचे। शहर के सर जेसी बोस गल्र्स हाई स्कूल में शिक्षकों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों के बीच झारखंड एकेडेमिक कांउसिंल जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कई महत्पूर्ण जानकारी दिया। जिसमें छात्रों के काॅपी मूल्यांकन की बात कही। और अरविंद प्रसाद सिंह और सचिव महीप सिंह ने शिक्षकों को स्पस्ट निर्देश देते हुए कहा कि एक सवाल के तीन या उसे अधिक पांच स्टैप है तो सबों के अंक देने है। क्योंकि सीबीएसई सिलेबस पर आधारित परीक्षा काॅपी का मूल्यांकन करने का सुझाव अध्यक्ष और सचिव द्वारा दिया गया। कार्यशाला के दौरान अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि सही वक्त पर छात्रों को उनके बीच एडमिट कार्ड का वितरण करने की व्यवस्था करना भी जरुरी है।
जिसे छात्रों को ऐन वक्त पर कोई समस्या नहीं हो। इस बीच कार्यशाला में अध्यक्ष और सचिव ने दोनों परीक्षाओं को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा किया। बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर समेत कई शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे।