LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

भागवत कथा का श्रवण होना सौभाग्य की बात: गायत्री किशोरी

  • शास्त्री नगर दुर्गा मंडप में भागवत कथा का हुआ आयोजन, काफी संख्या में जुटे भक्त

गिरिडीह। शहर के शास्त्री नगर दुर्गा मंडप में शुक्रवार को कथावाचिका गायत्री किशोरी का भव्य प्रवचन कार्यक्रम हुआ। इलाके के सैंकड़ों श्रद्धालुओं, विशेष कर महिलाओं ने भागवत कथा का आनंद लिया। पूर्णिमा के दिन आयोजित इस विशेष प्रवचन कार्यक्रम में पहले शास्त्री नगर की ओर से रूबी सिंह ने चुनरी ओढ़ाकर और श्रीफल देकर कथा वाचिका गायत्री किशोरी का अभिनंदन किया। दुर्गा मंडप प्रबंधन कमेटी की ओर से गोपाल पांडेय, पपीन्द्र कुमार, मुकेश यादव, मनीष मंडल, रितेश सराक और योगेश मरिक ने संयुक्त रूप से राधा कृष्ण की आरती की। वहीं नवीन कुमार सिन्हा ने सुंदर भजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

मौके पर गायत्री किशोरी के भागवत कथा और सुमधुर भजनों की रस धारा में श्रद्धालु देर तक डुबकी लगाते रहे। कथावाचिका गायत्री किशोरी ने कहा कि जो भी भागवत कथा सुनता है वह सौभाग्यशाली होता है। जीवन में शांति और पुण्य के लिए राधा रानी के शरण में जाना ही पड़ता है। कहा कि राधे राधे जाप करने मात्र से भक्तों के संकट दूर हो जाते हैं।

प्रवचन के बाद पूर्णिमा की महाआरती की गई। जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए। आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच सीताराम पासवान के सौजन्य से प्रसाद का वितरण किया गया। प्रवचन कार्यक्रम के आयोजन में दुर्गा मंडप समिति के सभी सदस्यों और शास्त्री नगर मोहल्ला वासियों का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons