LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

इस्लामिया इस्लाह कमेटी ने किया वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

शिविर में 109 लोगों ने लिया टीका

गिरिडीह। गावां उर्दू विद्यालय में रविवार को इस्लामिया इस्लाह कमेटी के बैनर तले वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने सपरिवार वैक्सीन लिया। वैक्सीनेशन शिविर में 18 से 44 आयु वर्ग के 76 और 45 प्लस के 33 लोगों का टीकाकरण किया गया। मौके पर कमेटी के सचिव महताब सिद्दकी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के अधिकांश लोग कोरोना टीका लेने से परहेज कर रहे थे। कहा कि कमेटी के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया है वैक्सीनेशन से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। वैक्सीन कोरोना से बचाव में क्षमतारोधक व कारगर है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अगुवाई में कमेटी के बैनर तले शिविर का आयोजन कर सभी को वैक्सीन दिलवाया गया है। अभी भी कुछ लोग वैक्सीन का डोज नहीं लिए हैं। जिसे बाद में पुनः शिविर का आयोजन कर वैक्सिन दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons