अवैध बालू लदा ओवरलोड ट्रक खेत में पलटा, फसल बर्बाद
गिरिडीह। सतगावां थाना क्षेत्र के बरियारपुर झांझीडीह मोड के समीप रविवार की सुबह अवैध बालू लदा ओवरलोड ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से खेत में लगा धान का फसल क्षतिग्रस्त हो गया। जेएच 02एएच 7769 नम्बर के ट्रक के पलटने के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश भी है। इसकी सूचना गावां थाना व सतगावां थाना को दी गई। लेकिन दोनों थाना की पुलिस करीब 2 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। बताया जाता है कि इन रास्तों पर प्रतिदिन ओवरलोड गिट्टी लदा दर्जनों ट्रक भी काफी रफ्तार में बिहार की ओर जाते हैं जिसे देखने वाला कोई नहीं है।
बिहार, यूपी समेत अन्य प्रदेशों में होता है बालू का अवैध कारोबार
गौरतलब है कि इन दिनों सतगावां-गावां क्षेत्र के सकरी व छोटनर नदी में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सकरी नदी के किनारे पड़ने वाले टेहरो, कटहरा, समलडीह, मीरगंज, झांझीडीह, पोखरडीहा, कैरी, मंझने, बिरने, शेरुआ, बेन्ड्रो घाटों से धंधेबाज जेसीबी लगाकर अवैध बालू का उठाव करते हैं। और सोलह चक्का ट्रक व हाईवा में ओवरलोड कर बिहार, उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में कालाबाजारी करते हैं। धंधेबाज वाहन को तिरपाल से ढककर ले जाते हैं। इन स्थानों से प्रतिदिन 50 से 60 ट्रक अवैध बालू का उठाव किया जाता है। सूत्रों के अनुसार धंधंबाजों के इस गोरखधंधे में प्रशासन की मिलीभगत भी रहती है। बताया जाता है कि रात्रि के समय अवैध बालू के ट्रकों में शराब की पेटियां भी भेजी जाती है।