7वें राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने में जूटे इनौस कार्यकर्ता
- दुकानदारों से कर रहे है कोष संग्रह
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के इंकलाबी नौजवान सभा 7वें राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तिसरी चौक चौराहे पर स्थित दुकानदारों से माले कार्यकर्ताओ ने धन संग्रह की। इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव अशोक मिस्त्री ने कहा कि 10 और 11 सितंबर को झारखंड के पलामू में होने वाले आरवाईए के 7वीं राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आज तिसरी बाजार में संघर्ष कोष संग्रह किया जा रहा है।
बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्वेश्य है नफ़रत का कारोबार बंद करो, देश के तमाम सरकारी कंपनियों संस्थानो को बेचने का फैसला वापस लो। एक तरफ रोजगार के अवसरों का खत्म होते जाना और दूसरी तरफ जो थोड़े बहुत अवसर बचे है उसने में भी बड़े पैमाने पर धांधली नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।
अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, मंटू शर्मा, प्रवीन यादव, प्रकाश यादव, चोटी यादव, पिंटू यादव आदि नौजवान मौजूद थे।