LatestNewsझारखण्डराँची

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

बोकारो। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा न्याय सदन सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दीप्ति झा उपस्थित थी। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि का आदिवासी परंपरा से स्वागत कर किया गया। वहीं मुख्य अतिथि ने भी महिला चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आदिवासी नृत्य किया।

बेहतर कार्य करने वाली सीएचओ को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान अपने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालर महिला काम्यूनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नावाडीह की सीएचओ मनीषा बांदो, सीएचओ चांदो पेटरवार निलम कुजूर को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं, आशा सर्टिफिकेट कोर्स पूरा करने वाले सहियाओं के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।

बेटियां किसी से कम नहीं – दीप्ति झा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दीप्ति झा ने कहा कि वह स्वयं दो बेटियों एवं एक बेटे की मां है। उन्होंने अपनी बेटियों को जीवन में किसी भी पग पर बेटों से कम नहीं महसुस करने की बात सिखाई है। कहा कि जो काम बेटे कर सकते हैं वह काम बेटियां भी कर सकती हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की महिलाओं द्वारा इस तरह का आयोजन किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं के विश्वास को बुस्ट करती है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सहियाओं द्वारा स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर आभार व्यक्त किया। कहा कि बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था संचालन में सहियाओं का अहम योगदान है।

ये थे मौजूद

मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रेणु भारती, जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डा सालिनी, राजश्री, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई अध्यक्ष डा जोपितका, सचिव डा अनुप्रिया कुमारी, आरती कुमारी मिश्रा, सभी प्रखंडों की सहिया, विभिन्न प्रखंडों के सीएचओ एवं अन्य महिला स्वास्थ्य कर्मी’ उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons