LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सुदूरवर्दी क्षेत्रों में घर घर जाकर किया गया गहन स्वास्थ्य सर्वे

गिरिडीह। गावां प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र हरदिया में शनिवार को स्वास्थ्य समूह की टीमों ने घर घर जा कर गहन स्वास्थ्य सर्वे किया। इस दौरान मौजूद सेविका, सहायिका, पोषणसखी व सहिया ने लोगों से घर घर जा कर उनके परिवार में बीमारी की स्थिति का पता लगाया। साथ ही सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित एवं सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखने वाले महिला पुरुष व बच्चे को चिन्हित भी किया। इस दौरान सर्वे टीम ने बीमार लोगों को अविलंब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में जांच कराने का निर्देश दिया। साथ ही 18 उम्र से अधिक लोगों को वेक्सिन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया। गौरतलब है कि सर्वे की शुरुआत होने से लोगों में जागरूकता फैल रही है और पिछड़े क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर गहनता से सर्वे किया जा रहा है। जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी बीमारियों को फैलने से रोका जा सके और बचाव के लिए वे टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सकें। इस दौरान संजू देवी, गुड़िया देवी, सुमित्रा देवी सहित अन्य उपस्थित थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons