प्रेरणा ने बड़ा चौक में अन्नपूर्णा प्रोजैक्ट के तहत गरीबों को खिलाया भोजन
- करीब दो सौ से अधिक लोगों ने ग्रहण किया भोजन
गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह की प्रेरणा शाखा के द्वारा शनिवार को शहर के बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास दोपहर में अन्नपूर्णा रसोई के बैनर तले गरीब व असहाय लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस दौरान प्रेरणा शाखा की पदाधिकारियों के द्वारा करीब दो सौ से ढाई सौ लोगों के बीच पोष्टिक व स्वादिष्ट भोजन का वितरण किया गया। शनिवार को हुए भोजन वितरण का कार्यक्रम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला के द्वारा अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर किया गया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल, सचिव माला जालान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा के साथ शाखा की पूर्व अध्यक्षा अर्चना केडिया, वरिष्ठ सदस्य अंशु केडिया, सह सचिव चांदनी शर्मा सहित कई सदस्य जूअी हुई थी।
मौके पर बतौर अतिथि उपस्थित अन्नदाता निर्मल झुनझुनवाला, राजेश अग्रवाल ने प्रेरणा शाखा के अन्नपूर्णा रसोई कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रेरणा शाखा की इस कोशिश से गरीब व असहाय लोगों को पेटभर खाना मिल जाता है। जिसकी जितनी भी सराहना की जाये वह कम होगी।