LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बाॅस उर्फ बूढ़ा से गिरिडीह पुलिस भी करेगी पूछताछ

जिले के डुमरी, पीरटांड और खुखरा में युवकों को मोटिवेट कर जोड़ता था संगठन से

गिरिडीहः
सरायकेला से पत्नी शीला मंराडी के साथ गिरफ्तार हुए एक करोड़ के इनामी माओवादी प्रशांत बाॅस उर्फ बूढ़ा से गिरिडीह पुलिस भी कई मामलों पूछताछ करेगी। संभवत गिरिडीह पुलिस के कुछ अधिकारी अगले एक-दो दिनों में पूछताछ के लिए रांची जा सकते है। पुलिस सूत्र फिलहाल यही संकेत दे रहे है। हालांकि ये स्पस्ट नहीं हो पाया है कि वो मामले कौन से है। क्योंकि प्रशांत बाॅस उर्फ बूढ़ा नक्सली संगठन में पोलित ब्यूरो का सदस्य था। तो उसकी पत्नी शीला मंराडी की भूमिका भी संगठन में बेहद महत्पूर्ण ही रहा है। जानकारी के अनुसार शीला मंराडी का मायके धनबाद जिला के मनियाडीह थाना क्षेत्र के गांव में पड़ता है। लिहाजा, प्रशांत बाॅस का कनेक्शन गिरिडीह से भी रहा है। खुफिया एजेंसियों की मानें तो एक माह पहले ही प्रशांत बाॅस अपनी पत्नी शीला मंराडी के साथ धनबाद के रास्ते पारसनाथ पहुंचा हुआ था। अत्यधिक बूढ़ा होने के कारण प्रशांत बाॅस को संगठन के कैडर खाट में सुलाकर जंगल-जंगल भटक रहे थे। इस दौरान प्रशांत बाॅस की तबीयत खराब होने के बाद कैडर ही उसे खाट पर सुलाकर धनबाद के राजगंज एक चिकित्सक के यहां इलाज तक कराएं थे। तो इलाज के बाद प्रशांत बाॅस के डुमरी के ढोलकट्टा में होने की जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ और गिरिडीह पुलिस ने ढोलकट्टा के जंगल में छापेमारी तक किया था। लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ। इसके बाद जबकि पिछले साल जनवरी में पारसनाथ पहाड़ में प्रशांत बाॅस के मौजूदगी की सूचना पर ही जब सीआरपीएफ ने पहाड़ में सर्च आॅपरेशन चलाया। तो उस वक्त सुरक्षा बल के इसी सर्च आॅपरेशन टीम ने संदेह के आधार पर एक बुजुर्ग तक को हिरासत में लिया था। हालांकि पूछताछ के बाद उसे मुक्त कर दिया गया। खुफिया एजेंसियों की मानें तो पिछले कई सालों से गिरिडीह के पीरटांड, डुमरी और खुखरा में इसी प्रशांत बाॅस ने इन इलाकों के लड़कों को संगठन से जोड़ने के लिए मोटिवेट किया करता था। जिसमें कई युवाआंे को संगठन से मोटिवेशनल स्पीच देकर जोड़ा भी था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons