LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

इंकलाबी नौजवान सभा ने जमुआ चाौक का नाम अबेंडकर चाौक करने को लेकर किया पैदल मार्च

गिरिडीहः
भाकपा माले की इकाई इंकलाबी नौजवान सभा के जमुआ कमेटी ने रविवार को संविधान निर्माता बाबा भीम राव अबेंडकर के 64वें निर्वाण दिवस पर पैदल मार्च किया। माले के जमुआ विस प्रभारी अशोक पासवान के नेत्तृव में निकले पैदल मार्च में काफी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। मेन रोड में निकले पैदल मार्च के दौरान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले जमुआ चाौक पर संविधान निर्माता के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया। इसके बाद नौजवान सभा के बैनर तले में कार्यकर्ताओं ने पूरे जमुआ का पैदल मार्च किया। मौके पर नेताओं समेत समर्थक जमुआ चाौक को बाबा भीम राव अबेंडर चाौक नाम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए। जमुआ का भ्रमण के बाद नौजवान सभा का पैदल मार्च पार्टी कार्यालय पहुंचा। जहां सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता जहां पार्टी नेता विजय पांडेय ने किया। इस दौरान सेमिनार को संबोधित करते हुए माले नेता अशोक पासवान ने कहा कि कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन अब उग्र हो चुका है। लेकिन केन्द्र के मोदी सरकार को इसकी चिंता नहीं है। मोदी सरकार आने के साथ ही बेरोजगारों, किसानों और मजदूरों पर लगातार अत्याचार कर रही है। ऐसे में माले विपक्षी दल होने के नाते मोदी सरकार के होते अत्याचार को लेकर अब चुप नहीं रहेगीं। इस बीच सेमिनार में माले नेता मनौव्वर हसन बंटी, मीना दास, ललन यादव, रंजीत यादव, मोहम्मद राजा, रब्बुल हसन रब्बानी, सुनील दास समेत कई समर्थक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons