LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

प्लस टू जिला स्कूल के व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों को कराया गया औद्योगिक भ्रमण

गिरिडीह। प्लस टू जिला स्कूल के व्यावसायिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस क्रम में उन्हें अशोका इंटरनेशनल का भ्रमण कराने के साथ ही गिरिडीह के प्रमुख पर्यटन स्थलों में एक खंडोली डैम का भ्रमण कराया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा छात्र छात्राओं को कई अहम जानकारियां भी दी गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक डेगन रविदास ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को भ्रमण के दौरान सीखने की कई बातें बताई गई। जिससे सभी छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। भ्रमण के दौरान व्यावसायिक शिक्षक अजीत कुमार यादव, धर्मदेव विश्वकर्मा, शिक्षक मनोज कुमार स्वर्णकार, शक्ति कुमार गुप्ता सहित प्रबंध समिति के अध्यक्ष शेखर शर्मा व सदस्य सहदेव वर्मा उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons