पर्यावरण प्रदुषण को देखते हुए औद्योगिक घराने करें वृक्षा रोपण: राजकुमार राज
कहा प्रर्यावरण संरक्षण को लेकर पर्यावरण समिति चिंतित
गिरिडीह। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन पर्यावरण समिति के सदस्य राजकुमार राज ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपील करते हुए कहा कि सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान प्रदूषण नियंत्रण के दिशा में ईमानदारी पूर्वक प्रयास करें। कहा कि वें अपने प्रतिष्ठान में इएसपी मशीन का संचालन करने के साथ ही औद्योगिक प्रतिष्ठान के चारों तरफ वृक्षारोपण हो इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण के लिए तमाम मनको को पूरा किया जाए।
श्री राज ने कहा की फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुवां के अलावा वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण तथा गंदगी से होने वाले प्रदूषण को भी नियंत्रित करने की आवश्यकता है। उन्होंने आम जनता से भी पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण की अपील की और प्रत्येक संस्थानों व्यक्तियों को पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाना चाहिए। कहा की शीघ्र ही पर्यावरण समिति की बैठक में उन तमाम लोगों की चिंताओं से प्रशासन को अवगत कराया जाएगा जो प्रदूषण से प्रभावित हैं और जिनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है।