जमुआ के रंगामाटी ग्राम में ग्रामीण हाट निर्माण को लेकर रखी गई नीव
- हाट का निर्माण होने से क्षेत्र के किसानों को होगा लाभ: डीडीएम
गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के केन्दुआ पंचायत अंतर्गत ग्राम रंगामाटी में शुक्रवार को रंगामाटी ग्रामीण हाट निर्माण का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि देवघर के डीडीएम आनंद कुमार, गिरिडीह नाबार्ड के डीडीएम आशुतोष प्रकाश व स्थानीय मुखिया आशा देवी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवघर के डीडीएम नाबार्ड आनंद कुमार ने कहा कि हाट निर्माण हो जाने से क्षेत्र के किसानों का विकास होगा। किसान अपना सामान उचित मूल्य पर बाजार में बेच सकेंगें। वहीं गिरिडीह के डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने कहा कि रंगामाटी ग्रामीण हाट निर्माण का निर्माण केन्दुआ ग्राम पंचायत के द्वारा किया जाएगा। हाट निर्माण का कार्य चार माह के अंदर सम्पन्न होगा। कहा कि हाट निर्माण का कार्य पूरी पार्दशिता के साथ किया जाएगा। मुखिया आशा देवी व सामाजिक कार्यकर्ता व युवा नेता विजय चौरसिया ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए नाबार्ड का सहयोग जरूरी है। हाट निर्माण से स्थानीय किसानों के उत्पादन को उचित मूल्य मिलेगा।
मौके पर केन्दुआ एफपीओ के डायरेक्टर पवन कुमार वर्मा, रंजीत कुमार मंडल, अशोक कुमार मंडल, त्रिभुवन मंडल, वार्ड सदस्य नन्दकिशोर वर्मा, मोहन वर्मा, खुभलाल महतो, छत्रधारी महतो, पिंटू कुशवाहा, अमिता देवी, सबिता देवी, आसमा खातुन, गुलशन कुमार, वार्ड सदस्य वसीम आलम, राजकुमार तुरी, सयुम खान सहित सैकडों लोग मौजूद थे।