गदर में मुखिया कार्यालय का किया गया उद्घाटन
- जनता से की पूर्व की भांति समर्थन की अपील
गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित गदर पंचायत में शनिवार को मुखिया प्रत्याशी राधा देवी का चुनाव कार्यकाल का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। कार्यालय का उद्घाटन नगवां पंचायत के पूर्व मुखिया मो. कुर्बान, गदर के निवर्तमान मुखिया ब्रह्मदेव शर्मा एवं मुखिया प्रत्याशी राधा देवी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया।
मौके पर निवर्तमान मुखिया ब्रह्मदेव शर्मा ने कहा कि जनता ने मुझे दो बार मुखिया उम्मीदवार बनाकर प्यार और आशीर्वाद दिया है। मेरी पत्नी राधा देवी को 2010 में भी ग्रामीणों ने आशीर्वाद देकर मुखिया बनाया था। इस बार पुनः महिला सीट हो जाने के कारण मेरी पत्नी राधा देवी चुनाव मैदान में है, जिन्हें पुनः आगामी 19 मई को जनता अपार समर्थन देकर अपने क्षेत्र के समुचित विकास के लिए मुखिया बनाने का काम करें।
वहीं मुखिया प्रत्याशी राधा देवी ने कहा कि पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए पंचायती राज की स्थापना की गई है। जनता अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए योग्य प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर उन्हें क्षेत्र का विकास का मार्ग प्रशस्त करें।




