19 लाख 65 हाजर की लागत हुए तालाब के जिर्णोद्धार कार्य का हुआ उद्घाटन
- तलाब जिर्णोद्धार होने से लोगों को मिलेगी राहत : मुनिया देवी
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बरवाडीह पंचायत भवन के बगल में तालाब का उद्घाटन गिरिडीह जिला परिषद की अध्यक्षा मुनिया देवी ने विधिवत् रूप से किया। मौके पर जिप अध्यक्षा मुनिया देवी ने कहा कि बरवाडीह पंचायत में आहार का जीर्णोद्धार 19 लाख 65 हजार की प्राक्कलित राषि से किया गया है। कहा कि इस तालाब का निर्माण से यहां के ग्रामीणों व किसान लोगो को सिंचाई के लिए काफी सुविधा मिलेगी। कहा आज तिसरी प्रखंड के लोकाई, थानसिंहडीह में बन रहे जल नल योजना का निरक्षण किया गया। जिसमे काफी खामियां पाई गई। इस जल नल योजना में बहुत जगहों में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती गई है। जिसे सुधारने के लिए कहा गया है। जब तक ठिकेदार जल नल योजना के तहत किया गया गड़बड़ी को सुधार नहीं करेगा तब तक उसका पेमेंट नही किया जाएगा।
मौके पर जिला परिषद सदस्य रामकुमार रावत, छोटे लाल यादव, प्रमुख राजकुमार यादव, समाजसेवी मदन यादव, सुनील यादव, बालगोबिंद महथा, चमारी यादव आदि लोग मौजूद थे।