LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तिसरी में हुआ पाटलावती डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन

  • सभी प्रकार के ब्लड जांच व एक्सरे की होगी सुविधा

गिरिडीह। जिले के तिसरी में पाटलावती डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन पाटलावती सेवा सदन हॉस्पिटल के पुराने भवन में मुखिया किशोरी साव के द्वारा फीता काट कर किया गया। मुखिया किशोरी साव ने कहा कि तिसरी में डायग्नोस्टिक सेंटर एक भी नही था। अब यहां के लोगों को आधुनिक मशीन द्वारा विभिन्न प्रकार का बीमारी की जांच खून लेकर की जाएगी। साथ ही एक्सरे की भी सुविधा होने से लोगों को फायदा होगा। कहा कि सुदूरवर्ती इलाके के गरीब लोगों को भी जांच कराने के लिए गिरिडीह जाना पड़ता था।

मौके पर पाटलावती के संचालक प्रमोद यादव ने बताया कि इस सेंटर में आधुनिक मशीन के द्वारा सभी प्रकार का ब्लड जांच व एक्सरे किया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर बिरेंद्र कुमार, डॉक्टर उपेंद्र कुमार, विक्रांत कुमार, बब्लू कुमार, अनिल सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons