LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

गिरिडीह। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित ग्राम संगठन के कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को गावां प्रखंड के गदर पंचायत स्थित उमवि नावाडीह के समक्ष किया गया। कार्यालय का उद्घाटन भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव और प्रखंड कमिटी सदस्य अकलेश यादव ने फीता काटकर किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों व अतिथियों का स्वागत स्थानीय संसाधनों से तैयार कैप और फूल से किया गया। मौके पर सकलदेव यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका महिला ग्राम संगठन से जुड़कर रोजगार करना चाहिए। झारखंड आजीविका प्रोत्साहन सोसाइटी ने इसके लिए बेहतर कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़ा सामाजिक आर्थिक परिवर्तन ला रहा है। आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं को तेजी से आत्मनिर्भर बना रहा है। आजीविका महिला ग्राम संगठन में जिला कॉर्डिंनेटर रामदेव महतो की उपस्थिति में अध्यक्ष के तौर पर विनीता देवी, सचिव किरण देवी, कोषाध्यक्ष रजिया खातून एवं भीओए के तौर पर रिंकू देवी को चयनित किया गया। मौके पर समाजसेवी दिनेश्वर यादव, अनवर आलम, चंदन कुमार, रंजीत कुमार, पिंटू कुमार, मनीष कुमार, राकेश कुमार समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons