डीसी ने दिये यक्ष्मा जांच और डिलीवरी के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश
गिरिडीह। लाॅकडाउन के दौरान परिवार नियोजन के तहत डिलीवरी व यक्ष्मा जांच के रिकार्ड में आई गिरावट पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर की है। शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई निति आयोग की बैठक में उपायुक्त राहुल सिन्हा अधिकारियों संग रिकार्ड की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में नीति आयोग गिरिडीह माॅनिटरिंग पदाधिकारी पंकज यादव, सिविल सर्जन डा अवद्येश सिन्हा, प्रोगाम पदाधिकारी समेत मौजूद थे। वर्ष 2020-21 के लिए डिलीवरी केस के रिकार्ड पर चिंता जाहिर करते हुए डीसी ने सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारियों को सौ फीसदी के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने यक्ष्मा जांच में तेजी लाने का निर्देश देते हुए समय सीमा के अंदर लक्ष्य को पूरा करने को कहा। साथ ही सभी डाटा को अपटूडेट रखने के निर्देश दिए। साथ ही हर हाल में डाटा इंट्री का कार्य सही और ससमय करने को कहा। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ज्योति वंदना कुजूर, कोविद-19 की नोडल पदाधिकारी डा सत्यकी हेम्ब्रम, सिद्धार्थ सान्याल भी मौजूद थे।