LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के बैंक आॅफ इंडिया में एमएसएमई शहरी प्रोसेसिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन, व्यापार के लिए 50 करोड़ तक की ऋृण होगी स्वीकृत

गिरिडीहः
बैंक आॅफ इंडिया के कचहरी रोड स्थित गिरिडीह मुख्य शाखा कार्यालय में एमएसएमई के शहरी क्षेत्र सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। एमएसएमई के शहरी क्षेत्र सेंटर का उद्घाटन बैंक आॅफ इंडिया के आचंलिक प्रबंधक धनजंय कुमार, उप-आचंलिक प्रबंधक विनय कुमार और मुख्य शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने फीता काटकर और दीप जलाकर किया। एमएसएमई के शहरी क्षेत्र सेंटर के उद्घाटन के दौरान बैंक के एलडीएम रवीन्द्र सिंह, शहर के चाटेर्ड एकांउटेड विकास बगेड़िया, ब्रहमदेव प्रसाद समेत एमएसएमई के कई ग्राहक और बैंक कर्मी भी इस दौरान मौजूद थे।

उद्घाटन के बाद जानकारी देते हुए आंचलिक प्रबंधक धनजंय कुमार ने कहा कि गिरिडीह का इलाका कारोबार लिहाज से काफी महत्पूर्ण है। इसी दृष्टिकोण से बैंक आॅफ इंडिया प्रबंधन ने शहर में एमएसएमई शहरी सेंटर शुरु करने का निर्णय लिया। जिसे कारोबारी गतिविधी में तेजी लाई जा सके। आचंलिक प्रबंधक ने यह भी बताया कि अब कारोबार करने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि 50 लाख से लेकर 50 करोड़ तक का एमएसएमई सेक्टर के अधीन कर्ज बेहद सुविधानुसार यहां से उपलब्ध हो जाएगा। प्रोजेक्ट के अनुसार कर्ज की प्रकिया शुरु की जाएगी। इसके बाद वक्त पर वैसे कारोबारियों को कर्ज मिलने पर कोई समस्या भी नहीं होगा। एक सवाल के जवाब में आचंलिक प्रबंधक ने स्वीकारा कि बैंक की और से प्रोसेसिंग सेंटर नहीं होने के कारण पहले कारोबारियों को कर्ज मिलने पर परेशानी होती थी। लिहाजा, वो परेशानी अब खत्म होगी। इधर उद्घाटन के दौरान कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons