बोड़ो सेंट्रल टावर में एम फीट जीम की हुई शुरूआत, सदर विधायक ने किया उद्घाटन
- अत्याधुनिक मशीनों से लैस इस जिम में विशेष ट्रेनर युवाओं को करेंगे ट्रेंड
गिरिडीह। शहरी क्षेत्र के पचंबा बोड़ो स्थित सेंट्रल टावर में अत्याधुनिक एम फीट जीम का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू ने विधिवत् रूप से किया। इस क्रम में ट्रेनर के द्वारा बॉडी बिल्डिंग से संबंधित प्रदर्शन किया गया।
मौके पर सदर विधायक ने जिम के संचालक अकील असरफ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार से यह जिम में अत्याधुनिक उपकरणों से लेस है उससे स्पष्ट होता है कि आज के युवाओं को फिट रखने में काफी कारगार साबित होगा। वहीं जिम के संचालक अकील असरफ ने बताया कि यहां पर विशेष ट्रेनर के द्वारा और अत्याधुनिक मशीनों से लैस इस जिम में युवाओं को ट्रेंड किया जायेगा।

उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से जिम के जनरल सेक्रेटरी मनीष कुमार, डॉक्टर पितांबर झा, झामुमो नेता सईद अख्तर, शाहनवाज अंसारी, शमीम अख्तर, अमजद अंसारी, पीयूष सिंह, आसिम अहमद, आसिफ अहमद सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।