डुमरी के गांवो में जंगली हाथी ने मचाया कोहराम, फसल से लेकर घरों को पहुंचाया नुकसान
गिरिडीहः
जंगली हथियों के दल से बिछड़े एक हाथी ने गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के उत्तराखंड इलाके के अतकी पंचायत के कई गांवो में कहर बरपाया। लुकेया गांव निवासी सोमर महतो के निर्माणाधीन पीएम आवास के घर चारदीवारी तोड़ा। और निर्माणाधीन घर के बगल के छत्त पर रखे धान को चट कर गए। अतकी गांव में ही गणेश महतो के बगीचे में केले के पौधे को नुकसान करने के साथ ही फसल को बर्बाद कर दिया। इस दौरान इस हाथी ने अतकी के छत्तरबोरा टोला की कारी देवी के घर के बाहर रखे एक क्विंटल धान को खा गया। जबकि भैरवाटांड में ईश्वर महतो के बगीचे का चारदीवारी तोड़ कर यह जंगली हाथी पहले भीतर घुस गया। फिर बगीचे में लगे सब्जी के फसल को भी पूरा नुकसान पहुंचाया। जंगली हाथी का कोहराम यही नहीं रुका।
बल्कि, अतकी पंचायत के लुकैया समेत कई टोला समेत हाथी ने कहर ढाया। और सामने जो आया। उसका नुकसान करता गया। घटना की जानकारी वन विभाग के पदाधिकारी को भी दिया गया। जानकारी मिलने के बाद आजसू नेता भी प्रभावित ग्रामीणों के घर पहुंचे। और भरोषा दिलाया कि जल्द ही वन विभाग की टीम नुकसान का जायजा लेने पहुंचेगी।