LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

डुमरी के गांव में हाथियों के दल ने तीन ग्रामीणों के घर को तोड़ा, फसल को भी पहुंचाया नुकसान

गिरिडीहः
जंगली हाथियों का दल पिछले कई माह से गिरिडीह के अलग-अलग इलाकों का विचरण कर रहा है। इसी क्रम में हाथियों के दल ने जिले के डुमरी थाना क्षेत्र और पारसनाथ पहाड़ के तलहटी में बसे गांव पौरेया और फूलवार में जमकर उत्पात मचाया। कई ग्रामीणों के झोपड़ीनुमा घरों को तोड़ दिया। उनके अनाज चट कर गए, तो खेतांे में लगे फसल को रौंद डाला। इतना ही नही घर में रखे बर्तन को भी हाथियों के दल ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार पौरेया गांव के मोहन मुर्मु के झोपड़ीनुमा घर और दुकान के दीवार को पूरी तरह से धंसा दिया। जबकि दुकान और घर में रखे कई समानों को खा गए। जबकि कारु तूरी के घर पर ही हाथियों के दल ने हमला बोलते हुए उसके घर के दरवाजे और खिड़की को पूरी तरह से तोड़ दिया। जबकि घर में रखे करीब दो क्विंटल चावल खा गए। तो घर के भीतर पड़े बर्तनांे को तोड़ दिया। यही हाल हाथियों के दल ने रुद्र महतो के घर पर भी किया।

घर के दीवार गिराया, तो घर के बगल में मकई के खेत में घुस गए। और मकई के पूरे फसल को रौंद दिया। रविवार दोपहर जब स्थानीय जनप्रतिनिधी राजकुमार महतो को जानकारी मिली, तो जनप्रतिनिधी पहुंचे, और हाथियों के दल से प्रभावित ग्रामीणों को 50-50 किलो अनाज सरकारी स्तर से उपलब्ध कराया। जानकारी के अनुसार पारसनाथ पहाड़ में फिलहाल 18 जंगली हाथियों का दल इलाके का भ्रमण कर रहा है। और हर रोज किसी ना किसी गांव में घुसकर हाथियों का उत्पात जारी है। लेकिन हाथियों को भगाने का कोई प्रयास वन विभाग की और से नहीं किया जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons