LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

देवरी के दो जंगलों में गिरिडीह उत्पाद विभाग ने किया छापेमारी, 2800 किलो जावा महुआ जब्त

गिरिडीहः
उत्पाद विभाग ने मंगलवार को गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के घुठिया और कारीलिट्टी जंगल में छापेमारी किया। उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के निर्देश पर छापेमारी कर विभाग के दारोगा और जवानों ने बड़े पैमाने पर जावा महुआ और महुआ शराब नष्ट किया। तो दोनों स्थानों पर भट्ठियों को भी जमींदोज कर दिया गया। और शराब बनाने वाले समानों को जब्त कर लिया गया। हालांकि छापेमारी के दौरान दोनों इलाके के धंधेबाज नागो राय और अनिल यादव फरार होने में सफल रहे। छापेमारी के दौरान महुआ शराब बनाने वाले मजूदर भी फरार होने में सफल रहे। लेकिन जिस वक्त दोनों जंगली इलाकों में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी किया। उस वक्त भी जानलेवा महुआ शराब का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। जावा महुआ को भट्ठी में जलाकर गलाया जा रहा था।

उत्पाद विभाग की टीम दोनों स्थानों पर करीब डेढ़ घंटे तक छापेमारी कर 2800 किलो जावा महुआ के साथ 200 सौ लीटर महुआ शराब को उन इलाकों में ही नष्ट कर दिया। और बर्तन के साथ दर्जन भर ड्राम जब्त किया। अब विभाग के दारोगा अरविंद पांडेय दोनांे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रकिया में जुटे हुए थे। पंचायत चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की कार्रवाई पिछले कई दिनों से जिले के अलग-अलग इलाकों में जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने घुठिया और कारीलिट्टी गांव में छापेमारी किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons