LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में इनकम टैक्स के दो दिनों के कार्रवाई में मोंगिया और सलूजा स्टील समूह के ठिकानों से मिले डेढ़ करोड़ नगद तो लाल फेरो के शेयर होल्डर से एक करोड़

मोंगिया स्टील में डेढ़ सौ करोड़ से अधिक के वित्तीय गड़बड़ी का मामला आया सामने
अगले दो दिनों तक कार्रवाई जारी रहने की संभावना

गिरिडीहः
गिरिडीह के दो टीएमटी कंपनी मोंगिया स्टील और सलूजा स्टील के साथ लाल फेरो में इनकम टैक्स की छापेमारी की कार्रवाई अगले दो दिनांे तक जारी रहने का अनुमान है। क्योंकि पिछले दो दिनों इनकम टैक्स के 70 से अधिक अधिकारियों की टीम तीनों औद्योगिक इकाइयों के गिरिडीह के सभी ठिकानांे समेत तीन कोलकाता में एक रांची और एक देवघर में सारे दस्तावेजों और कंप्यूटर को खंगाल रही है। लेकिन इनकम टैक्स सूत्रों की मानें तो पिछले दो दिनों की कार्रवाई के भीतर ही इनकम टैक्स के अधिकारियों को मोंगिया समूह के गिरिडीह ठिकानों से सवा करोड़ नगद बरामद हुआ है। तो सलूजा स्टील से भी लाखों रुपए मिलने की बात सामने आई है। दोनों समूह मिलाकर डेढ़ करोड़ नगद मिलने की बात कही जा रही है। वहीं लाल फेरो के सबसे बड़े शेयर होल्डर गंगाधर उर्फ गांगो साव के घर से एक करोड़ नगद बरामद हुआ। इतना ही नही पिछले दो दिनांे की कार्रवाई के दौरान मोंगिया समूह में डेढ़ सौ करोड़ यानि, डेढ़ अरब से अधिक के वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आ चुका है। मतलब कि पिछले चार सालों से इनकम टैक्स के आंख में धूल झांेक कर मांेगिया स्टील समूह द्वारा वित्तीय गड़बड़ी कर फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। तो सलूजा स्टील में कई दस्तावेज अब भी खंगाले जा रहे है। लेकिन इनकम टैक्स सूत्रांे की मानें तो सलूजा स्टील में वित्ती गड़बड़ी का मामला करोड़ो में होने की उम्मीद है। लिहाजा, मोंगिया और सलूजा स्टील समूह के साथ लाल फेरो के तमाम ठिकानों में अगले और दो दिनों तक लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने की संभावना अधिक बढ़ गई है। हालांकि अब तक हुए कार्रवाई के दौरान मोंगिया स्टील में जितने दस्तावेज मिले है। वो छड़ और कच्चा माल से लेकर जमीन के खरीद-ब्रिकी से जुड़े हुए है। और इन्हें भी अधिकारियों द्वारा खंगाला जा रहा है। इनकम टैक्स की कार्रवाई को पूरे दो दिन बीत चुके है।

इन दो दिनांे में इनकम टैक्स के 70 से अधिकारियों के तीनों वक्त का भोजन भी शहर के होटल ऑर्बिट से ही पहुंच रहा है। इस बीच दो दिनों की कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स के अधिकारियों को मोंगिया स्टील समूह के चैयरमेन डॉक्टर गुणवंत सिंह सलूजा के शहर के नेताजी चाौक स्थित नवनिर्मित आवास के उपरी हिस्से में हैलीपेड दिखा। तो इनकम टैक्स के अधिकारी भी चाौंक गए। वैसे हैलीपेड मिलने की अधिकारिक पुष्टि तो नहीं हो पाया, लेकिन अधिकारियों में चर्चा होने की बात कही जा रही है। वैसे कार्रवाई के दौरान सलूजा स्टील समूह के चैयरमेन अमरजीत सिंह सलूजा और मोंगिया स्टील समूह के चैयरमेन समेत दोनों समूह के स्वजनों द्वारा इनकम टैक्स के अधिकारियों को पूरा सहयोग किए जाने की बात कहा जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons